आज ही के दिन 9 नवंबर 2019 को, ठीक एक साल पहले भारत में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया था, अयोध्या राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सभी प्राप्त हुए साक्ष्यों के आधार पर दिया गया था कि राम मंदिर वहीँ बनेगा और बाबरी मस्जिद के लिए पांच एकड़ ज़मीन उपलब्ध कराई गयी थी।
ये निर्णय सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्या न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता में दिया था ।
-आज ही के दिन करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन हुआ था, करतापुर कॉरिडोर जिसे शांति की सड़क भी कहा जाता हैं, ये पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित गुरद्वारा दरबार साहिब को भारत में पंजाब में स्थित डेरा बाबा नानक तीर्थ से जोड़ेगी और सभी तीर्थ यात्रियों को वीसा मुक्त तीर्थ यात्रा की सुविधा मिलेगी ।
गुरद्वारा दरबार साहिब, करतापुर में रावी नदी के तट पर स्थित हैं, जहाँ पर गुरुनानक देव जी ने 18 साल बिताये और अपने अंतिम समय 1539 तक वे यही रहे ।
करतारपुर में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब , भारत के गुरदास पुर के डेरा बाबा नानक तीर्थ से दिखाई देता हैं और पहले लोग यहाँ से, दूरबीनों से गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन करते थे ।
आज के दिन 9 नवंबर 2019 को आज से ठीक एक साल पहले अयोध्या के राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला आया और करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन हुआ ।
धन्यवाद ॥
Very nice Bhabhi 👏
thanks 🙂